अग्निवीर भर्ती 2023: रजिस्ट्रेशन के लिए खुला पोर्टल, सेना ने प्रक्रिया में किया बदलाव; जानें नई शर्तें

राजनीति रोजगार लाइफस्टाइल

मुजफ्फरपुर

अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए 16 फरवरी की रात से 15 मार्च तक सेना की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण जिले के अभ्यर्थी www. joinindianarmy. nic. in पर जाकर रजिस्टेशन करा सकते हैं।

मुजफ्फरपुर सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल बॉबी जसरोटिया ने बताया कि इस बार साढ़े 17 से 21 वर्ष आयु के युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इस प्रक्रिया में अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, क्लर्क/स्टोरकीपर, टेक्नीकल एंव ट्रेडसमेन की भर्ती होगी। इस बार पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को पांच केंद्र चयनित करने होंगे।

यह परीक्षा अप्रैल 2023 में होगी। इसमें जो अभ्यर्थी पास होंगे और मेरिट लिस्ट में आएंगे उनको भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा। रैली की तिथि बाद में तय की जाएगी। इस बार निबंधन, योग्यता और बोनस अंक में भी काफी बदलाव किया गया है। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दिया गया है कि आवेदन करने से पहले अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।

इन प्वाइंट्स को पढ़ना जरूरी है

1. उम्मीदवार joinndianarmy. nic. in पर पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराएं और फिर आवेदन करें।

2. उम्मीदवार को 10वीं/12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों सहित अपना ब्योरा भरना होगा। कोई भी विसंगति अस्वीकृति के लिए उत्तरदायी है।

3. आवेदन शुल्क 250/- रुपये प्रति उम्मीदवार लगेगा।

4. ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम नामांकित ऑनलाइन कंप्यूटर केंद्रों पर ही होंगे।

5. ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवारों केवल रंगीन एडमिट कार्ड लाने होंगे।

6. ऑनलाइन परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी, मेरिटलिस्ट आने वाले को रैली में बुलाया जाएगा।

7. एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट धारक भी ऑनलाइन परीक्षा देंगे। एनसीसी ह्यसीह्ण सर्टिफिकेट के बोनस अंक भी होंगे।

8. ऑनलाइन परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षण शारीरिक माप, दस्तावेजीकरण और मेडिकल जांच होगी।

9. मेडिकल क्लियर करने वाले उम्मीदवारों का अंतिम चयन के लिए फिर से मेरिट लिस्ट तैयार होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *