सीवान
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता सीवान पहुंचे. सीवान पहुंचने पर उन्होंने समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए.
मंत्री आलोक कुमार मेहता ने जिले के 23 विभागों के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान कई अधिकारियों को उन्होंने फटकार लगाई तथा कई विभागों में लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने करने का निर्देश दिया. साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा और लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने की नसीहत दी.
अपर समाहर्ता को दिया महत्वपूर्ण निर्देश
सीवान के अपर समाहर्ता को दाखिल खारिज, परिमार्जन तथा भू-अर्जन के भुगतान में तेजी लाने के लिए मंत्री ने खास ताकीद दी. साथ ही मंत्री ने अतिक्रमण संबंधी मामलों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी भूमिहीन व्यक्ति को लोक भूमि से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरी करने से पूर्व उस व्यक्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए अतिक्रमण से हटाने की करवाई करें ताकि व्यक्ति को रहने में कोई दिक्कत न हो.
वहीं जिला से गुजरने वाली राम जानकी पथ एनएच-227 A के तहत की जाने वाली भू-अर्जन प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश भी दिया.
कार्यों में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त
समीक्षा बैठक में कार्य की समीक्षा करने के दौरान पदाधिकारियों से मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि किसी भी महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता व कोताही तनिक भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्यों में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी. वहीं समीक्षा बैठक में डीएम अमित कुमार पांडे, डीडीसी विधायक, विधान पार्षद, जिप अध्यक्ष, एसडीएम, एसडीओ, डीपीओ, डीईओ, अपर समाहर्ता सहित सभी विभागों से संबंधित पदाधिकारी शामिल रहे.