अहमदाबाद का नाम हो जाएगा कर्णावती? ABVP ने की मांग; कांग्रेस ने कहा- कोई कठिनाई नहीं

Uncategorized

अहमदाबाद

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कहा है कि वह अहमदाबाद का नाम बदलकर ‘कर्णावती’ करने के लिए एक अभियान शुरू करेगी। अहमदाबाद का नाम बदलकर ‘कर्णावती’ करने का अभियान शुरू करने का प्रस्ताव मंगलवार को ABVP द्वारा आयोजित जिला स्तरीय छात्र सम्मेलन के दौरान पारित किया गया।

ABVP के 5,000 छात्रों द्वारा प्रस्ताव पारित
ABVP की गुजरात इकाई की सचिव युति गाजरे ने संवाददाताओं को बताया, ‘अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने के लिए यहां आयोजित एक ‘छात्र सम्मेलन’ में 5,000 छात्रों द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया। हम मामलतदार (राजस्व अधिकारी), जिलाधिकारी, कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को और जहां कहीं भी अपनी मांग रखने की हमें जरूरत महसूस होगी, ज्ञापन देंगे।’

भाजपा का स्टैंड
यह कदम गुजरात के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के उस बयान के लगभग पांच साल बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि अगर कानूनी अड़चनों को दूर कर जरूरी समर्थन मिलता है तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अहमदाबाद का नाम बदलकर ‘कर्णावती’ करने की इच्छुक है।

कांग्रेस ने लगाया ध्यान भटकाने का आरोप
इस बीच, कांग्रेस ने दावा किया कि अहमदाबाद का नाम बदलने का मुद्दा प्रश्नपत्र लीक होने के मुद्दे से युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए दक्षिणपंथी छात्र संगठन द्वारा उठाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रश्नपत्र लीक होने के बाद, हाल में पंचायत कनिष्ठ लिपिक परीक्षा को रद्द करना पड़ा था।

कोई कठिनाई नहीं होगी…
युवा कांग्रेस के प्रवक्ता कपिल देसाई ने कहा, ‘भाजपा हर स्तर पर सत्ता में है और अगर एबीवीपी वास्तव में अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने के लिए गंभीर है तो वह इसे बिना किसी कठिनाई के पूरा कर लेगी, जैसे (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) योगी आदित्यनाथ समय-समय पर करते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *