पटना
आज आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन (AIJGF) के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ महामहिम राज्यपाल महोदय से ज्वेलर्स व व्यापारीयों की सुरक्षा को लेकर गवर्नर हाउस में मुलाकात किया।
माननीय महोदय को बताया कि व्यापारी देश व समाज की अर्थव्यवस्था में रीढ़ की हड्डी की तरह काम करते है और व्यापारीयों को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी भी शासन व प्रशासन की होती है लेकिन इस मौजूदा समय में व्यापारी ख़ास कर ज्वेलर्स अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है। इसके लिए महामहिम से गुहार लगाया गया।
एआईजेजीएफ बिहार अध्यक्ष ने माननीय महोदय से अनुरोध किया कि गवर्नर हाउस के किसी भी सरकारी कार्यक्रमों में छोटे व मझोले व्यापारिक संगठन कैट/ एआईजेजीएफ को भी शामिल किया जाए। माननीय महोदय ने हमे आश्वस्त करते हुए बताया कि हम सभ चीजों को देखते है और सम्बंधित अधिकारी से बात भी करते है।
प्रतिनिधि मंडल मे प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, प्रिंस कुमार राजू, धर्म नाथ शाह व शितल नायक जी मौजूद हुए।
प्रतिनिधि मंडल ने 2023 की बिदाई व 2024 के आगमन की भी बधाई माननीय महोदय को दिया।