पटना:बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र आज से हंगामे के साथ शुरु

देश ब्रेकिंग राजनीति

पटना:

बिहार विधान मंडल के शीत सत्र की कार्यवाही आज हंगामे के साथ शुरु हुई। सत्ताधारी गठबंधन की ओर से सीपीआई माले के सदस्यों ने इजरायल के हमले में मारे गए फिलिस्तीनी नागरिकों को सदन में श्रद्धांजलि देने की मांग की जिसका भाजपा के सदस्यों ने विरोध किया। मुद्दे को लेकर सदन में दोनों ओर से काफी देर तक नारेबाजी होती रही। बाद में विधान सभा और विधान परिषद के दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी। इससे पहले सदन की कार्यवाही की शुरुआत विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के संबोधन से हुई।

https://www.insurejoy.com/Health/best-health-insurance-plans-2.html?utm_source=NCA_Mkt&utm_medium=NEW&utm_term=NEWS&utm_campaign=Compare+Best+Health+Insurance+Plans” target=”_blank

श्री चौधरी ने सभी सदस्यों से सत्र काे सार्थक बनाने और अधिक से अधिक लाेकहित के मुद्दे उठाने की अपील की। उन्हाेने कहा कि सदस्यों को संसदीय गरिमा और परंपराओं का ध्यान रखना चाहिए। अध्यक्ष ने कहा कि शाेर और दबाव के माध्यम से अपनी बातों और विचारों काे मनवाने का प्रयास करना लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। अध्यक्ष ने मौजूदा सत्र के संचालन के लिए अध्यासी सदस्यों के नामाें की घाेषणा की। इसके अलावा विधान सभा की कार्य संचालन परामर्श समिति का गठन किया गया। राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने चालू वित्त वर्ष के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट को सदन मेें रखा। इसके अलावा बिहार जीएसटी द्वितीय संशाेधन विधेयक को भी सदन के पटल पर रखा गया।

https://www.insurejoy.com/car-insurance
इधर, विधान परिषद की कार्यवाही आज सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के संबोधन के साथ शुरु हुई। श्री ठाकुर ने सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों से सदन के संचालन में सहयाेग करने की अपील की। कार्यवाही के दौरान भाजपा के सदस्यों ने विधान परिषद में नव मनाेनीत नेता प्रतिपक्ष हरि मांझी के स्वागत नहीं हाेने का मुद्दा उठाया। इसे लेकर काफी देर तक शाेर शराबा हुआ। बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद सदस्य शांत हुए। मुख्यमंत्री ने श्री मांझी का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। विधान मंडल का शीत सत्र दस नवंबर तक चलेगा। कल दाेनाें  सदनाें मे  जाति आधारित सर्वे दाे हजार बाईस के सामाजिक-आर्थिक आंकड़ों से संबंधित रिपाेर्ट पेश की जायेगी। जाति आधारित सर्वे और बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में कथित गड़बड़ियों काे लेकर विपक्षी दल भाजपा ने विराेध के संकेत दिये हैं। इस मुद्दे को लेकर सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है।

https://www.insurejoy.com/Investment/Investment-plans.html?utm_source=NCA_Mkt&utm_medium=NEW&utm_term=NEWS&utm_campaign=Investment%20Plans” target=”_blank

इधर वित्त मंत्री विजय कुमार चैधरी ने आज विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष केलिए द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें विकास संबंधित कार्यों के लिए छब्बीस हजार छियासी करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि खर्च करने का प्रस्ताव है। इसके अंतर्गत सोलह हजार कराेड़ रूपये से अधिक की राशि वार्षिक स्कीम मद में खर्च की जायेगी। वहीं, केंद्रीय याेजनाओं के कार्यान्वयन काे लेकर धनराशि का आवंटन किया गया है। केंद्र प्रायोजित योजनाओं सब के लिए आवास मिशन, स्वच्छ भारत मिशन,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के
अलावा राज्य में आधारभूत ढांचा विकास के लिए धनराशि का आवंटन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *