पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट की बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी। राजधानी पटना में तीन फाइव स्टार होटल के निर्माण को भी हरी झंडी मिल गई। पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस में फाइव स्टार होटल का निर्माण होगा।
इसके अलावा बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है। इस नियमावली के संशोधन के बाद अब दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को बिहार में शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। वहीं विभिन्न विभागों में कई पदों पर बहाली को स्वीकृति दी गई है।
इसके साथ ही नारी शक्ति योजना के तहत पालनाघर निर्माण हेतु राशि की स्वीकृति दी गई है। स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू करने को लेकर केंद्र सरकार से करार करने का निर्णय लिया गया है। पंचायती राज विभाग में 675 लिपिक की बहाली पर मुहर लगी है। इसके अलावा सूबे के आठ जिलो में पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण से विद्यालय निर्माण हेतु 370 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।