मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिन्हा का स्थानांतरण किया गया है। वे पटना हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार निगरानी बनाए गए हैं, जबकि हाइकोर्ट पटना के रजिस्ट्रार निगरानी मनोज कुमार सिंह को मुजफ्फरपुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। इसके साथ ही जिला न्यायालय के चार एडीजे का स्थानांतरण किया गया है। वहीं अलग-अलग जिलों से 12 एडीजे को मुजफ्फरपुर भेजा गया है। इस संबंध में पटना हाइकोर्ट की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
मुजफ्फरपुर में एडीजे रविशंकर कुमार को दरभंगा, मुकुंद कुमार को मोतिहारी, एडीजे सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप अग्निहोत्री को सुपौल और एडीजे मुकेश कुमार (एक) का कटिहार स्थानांतरण किया गया है।
वहीं पूर्णिया से एडीजे कुमार अमित गुप्ता, मोतिहारी से राहुल कुमार, दरभंगा से प्रभात कृष्णा, औरंगाबाद से अमित कुमार सिंह, खगड़िया से शरद चंद कुमार, सासाराम से आलोक कुमार पांडेय (दो), सहरसा से अभय श्रीवास्तव, सासाराम से उमाशंकर, नवादा से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह, मोतिहारी से अजय कुमार मल्ल, आरा से मिथिलेश कुमार और पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के ओएसडी (सेक्रेटेरिएट) अंकुर गुप्ता को मुजफ्फरपुर में एडीजे बनाया गया है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर के छह प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारियों का भी स्थानांतरण हुआ है।