पूर्णिया
पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के बैरमा बहियार दियारा में बदमाशों ने रविवार को रंगदारी का विरोध करने पर किसान की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक राजेश यादव (43) बेरिया गांव का निवासी था। मृतक के भाई विजय कुमार यादव के फर्द बयान पर पुलिस ने नौ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
बयान में उसने कहा कि बैरमा बहियार स्थित अपने खेत में मकई का भुट्टा छीलने के क्रम में हथियार से लैस आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने आकर कहा कि अगर फसल काट कर घर ले जाना है तो रंगदारी देनी होगी। मृतक के द्वारा रंगदारी नहीं देने की बात सुनते ही अपराधी आग बबूला हो गया। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करने के बाद गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
गोली की आवाज सुनते ही खेत में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आसपास के लोग को खेत की तरफ आते देख अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही टीकापट्टी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल किसान राजेश यादव को रेफरल अस्पताल रूपौली पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।