दरभंगा
दरभंगा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (डीएमसीएच) के मेडिसिन वन विभाग के महिला वार्ड के पीछे स्थित गलियारे में सोमवार की दोपहर आग लग जाने से वहां अफरातफरी मच गई। शॉर्ट सर्किट से वायरिंग में लगी आग फैलने लगी। धमाके की आवाज से वहां हड़कंप मच गया। दहशत के माहौल में मरीज व उनके परिजन बाहर भागने लगे। चारों ओर फैले धुआं के बीच त्वरित कारवाई करते हुए कर्मियों ने महिला वार्ड और नशा मुक्ति केंद्र से मरीजों को बाहर निकाला।
प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल्टी में पानी लेकर अस्पताल के कर्मचारी आग बुझाने के लिए दौड़े। आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल किया गया। त्वरित कारवाई करते हुए बिजली कटवाने के अलावा ऑक्सीजन सप्लाई बंद कराई गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने पर लहेरियासराय थाना की पुलिस अग्निशमन वाहन के साथ पहुंची। त्वरित कारवाई की जाने से मरीजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना प्रतीत होती है। तहकीकात की जाएगी। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के एन मिश्रा ने बताया की वायरिंग को दुरुस्त कराने के लिए पत्र लिखा जाएगा।