पूर्णिया
भारत पाकिस्तान बनेगा जैसे आपत्तिजनक भाषा फेसबुक आईडी पर लिखने वाला पूर्णिया के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बेगम बाद कालीगंज निवासी रोनी अहमद उर्फ शकील अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 24 घंटे से पुलिस की टीम के द्वारा इस मामले में अनुसंधान कर रही थी। प्रथम दृष्टया मामले की पुष्टि होने के बाद आरोपी युवक को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की टीम को बरगलाने के लिए आरोपी युवक फेसबुक आईडी हैक होने की बात लगातार कह रहा था। लेकिन तकनीकी अनुसंधान में इस तरह की कोई बात सामने नहीं आने के पश्चात आरोपी को मौके पर से ही गिरफ्तार कर उनका मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है।
स्कीनशॉट से मिला सुराग
इस मामले को लेकर कई अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस की टीम के द्वारा अनुसंधान शुरू कर दी गई है। पुलिस की टीम को पूर्व के भी कई स्क्रीनशॉट मिले हैं । जिसमें युवक के द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट लिखा गया था। किसके सह पर लगातार युवक इस तरह के आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक आईडी पर लिख रहा था। इस तरह के तमाम कुंडली को निकालने का काम पुलिस की टीम जुट गई है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि गिरफ्तार युवक किसी बड़े नेटवर्क से जड़ा तो नहीं है। उसके तार कहीं विदेशी ताकतों से नहीं है।
पहले के कई आपत्तिजनक पोस्ट मिले
पुलिस की टीम के द्वारा किए गए प्रथम दृष्टया अनुसंधान के क्रम में यह बात भी सामने आया है कि युवक के द्वारा पूर्व में भी कई सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखे गए थे । इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा भी कई बार विरोध भी दर्ज कराया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी युवक के द्वारा इस तरह के आपत्तिजनक बातें लिखना सोशल साइट पर नहीं छोड़ा था। इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में सघन रूप से जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जाता है कि युवक से पुलिस की टीम के द्वारा कई अन्य अलग-अलग बिंदुओं पर गहन रूप से पूछताछ किया है। पुलिस की टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसके आलोक पर फिलहाल पुलिस की टीम के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
क्या कहते हैं एसपी?
पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद ने कहा कि फेसबुक आईडी पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के आलोक पर पुलिस की टीम के द्वारा प्रथम दृष्टया अनुसंधान करने के बाद मामले की पुष्टि होने के पश्चात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । उनसे इस मामले में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस की टीम के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।