पटना
बिहार विधानसभा मे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। सूबे की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए पीएमसीएच की तर्ज पर अब डीएमसीएच विकसित किए जाएंगे। सुपौल, मुंगेर और गौपालगंज में नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां होगी। सदन में बोलते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बिहार के जिलों में ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। जिससे अब उन्हें पटना नहीं आना पड़ेगा।
1.60 लाख नई नियुक्तियां होगी- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जल्द 1 लाख 60 हजार नई नियुक्तियां होगी। साथ ही 8 हजार पद सृजित किए हैं। साथ ही आशा-ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने पर विचार हो रहा है। प्रदेश में 3 नए मेडिकल कॉलेज के साथ 11 नए ट्रॉमा सेंटर भी खुलेंगे। जिसमें एनएच-एसएच की दुर्घटना के पीड़ितों का इलाज हो सकेगा। एएनएम और हेल्थ मैनेजर का भी स्टेट कैडर बनेगा। नई रेफरल पॉलिसी से प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
मरीजों को जिलों में मिलेगा बेहतर इलाज
तेजस्वी ने कहा कि जिला अस्पताल के बाद मिशन 60 अब पीएचसी तक लागू होगा। हर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को इतना दुरुस्त किया जाएगा कि लोगों को अपने ही जिलों में बेहतर और उचित इलाज मिल सके। और उन्हें तीमारदारों को मरीज लेकर पटना न भागना पड़े।