पटना
पटना से 1 मार्च को गायब हुए नालंदा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर संजय कुमार का अभी तक कोई सुराग हात नहीं लगा है। बीते 17 दिनों से पुलिस लापता डॉक्टर की तलाश में जुटी है। डॉक्टर संजय उस वक्त अचानक गायब हुए थे। जब वो घर से मेडिकल कॉलेज के लिए निकले थे। और उनकी गाड़ी लावारिस हालत में गंगा सेतु पर बरामद हुई थी। इस मामले में पुलिस कई लोगो से पूछताछ भी कर चुकी है। और अब हाजीपुर स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
हाजीपुर स्टेशन के CCTV फुटेज की जांच
नालंदा मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष सह परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर संजय कुमार की तलाश में एसआईटी ने हाजीपुर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला है। इसके अलावा सोनपुर में भी कई जगहों पर लगे कैमरों को खंगाला गया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम इस पहलू पर भी छानबीन कर रही है कि डॉक्टर अपनी गाड़ी को सेतु पर लगाकर किसी बस से दूसरे जगह निकल गये हों। लिहाजा जिस वक्त डॉक्टर की गाड़ी सेतु पर पार्क हुई, उस समय रास्ते से गुजरने वाले बस और ऑटो की डीटेल निकाली जा रही है।
गंगा में SDRF का सर्च ऑपरेशन
एसआईटी यह भी पता लगा रही है कि डॉक्टर ने किसी दूसरे खाते से रुपये निकाले थे या नहीं। वहीं दूसरी ओर गंगा में भी एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है। गुरुवार को एसआईटी पटना के बाहर के जिलों में डॉक्टर की तलाश कर रही थी। हाल ही में डॉक्टर का पता बताने वाले को दो लाख इनाम देने की घोषणा हुई है। इसके बावजूद अब तक किसी ने डॉक्टर के बाबत किसी तरह की खबर पुलिस को नहीं दी।