पटना
देश के जाने माने समाजसेवी विनय दुबे विगत दिनों मुंबई से पटना आए हुए थे। इस दौरान विनय दुबे ने उम्मीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन नवाज शरीफ से मुलाकात की। काफी देर चली मुलाकात में नवाज शरीफ ने ट्रस्ट का सारा काम विनय दुबे को समझाया। इस पर विनय दुबे ने कहा की उम्मीद ट्रस्ट छात्रों के लिए वरदान है और जीरो ट्यूशन फीस पर की जा रही मदद बच्चों के लिए लाभकारी है। छात्र किसी भी कोर्स को उम्मीद ट्रस्ट से जुड़ कर जीरो ट्यूशन फीस पर सिर्फ अपने रहने खाने और परीक्षा शुल्क के खर्च पर पूरा कर सकते हैं। विनय दुबे ने छात्रों से अपील की के वे उम्मीद ट्रस्ट से जुड़ कर अपनी आगे की पढ़ाई को पूरा करें और देश के लिए विकास में योगदान दें। इस दौरान नवाज शरीफ ने कहा कि जो भी छात्र इंटर के बाद हायर एजुकेशन में किसी भी कोर्स को करना चाहते हैं उन्हें सिर्फ अपने रहने खाने और परीक्षा शुल्क का मामूली खर्च उठाना है। कॉलेज की सारी फीस की जिम्मेदारी उम्मीद ट्रस्ट की होगी। उम्मीद ट्रस्ट द्वारा दी जा रही कॉलेज फीस कोई लोन नहीं है इसे कभी वापस नहीं करना है। उन्होंने कहा कि जो भी छात्र ट्रस्ट से जुड़कर इसका लाभ लेना चाहते हैं वे अधिक जानकारी के लिए ट्रस्ट के हेल्पलाइन नंबर 75464800700 पर कॉल करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने समाजसेवियों से भी अपील की कि वे ट्रस्ट से जुड़कर समाज में बेहतर काम करें।