पटना
उम्मीद एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन नवाज शरीफ ने AIMIM का दामन थाम लिया है। उन्हें AIMIM की सदस्यता AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने खुद अपने हाथों से दिलाई। शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे नवाज ने बताया कि देश में यदि इंसाफ और अमन की बात कोई पार्टी करती है तो वो AIMIM है। बिहार की राजनीति हो या देश के स्तर की हमेशा AIMIM ने लोगों और समुदाय के हक की बात की है। बिहार में बढ़ रहे अपराध पर भी विधानसभा में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने आवाज उठाई। नवाज ने कहा कि AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान जी के मार्गदर्शन में पार्टी की मजबूती के लिए काम करता रहूंगा। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे एक कार्यकर्ता की तरह पूरा निभाऊंगा।