नई दिल्ली
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और Meta का साझा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली गुड़गाव में हुआ। मेटा द्वारा पूरे देश के व्यापारियों बंधुओ को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने व्यापार को बढ़ावा देना का परीक्षण और उनके बारीकियों की जानकारी दी गयी । कैट प्रदेश महामंत्री अखिलेश मिश्रा ने बताया व्हाट्सएप फेसबुक और ईस्ट्राग्राम पर लगभग 50000 से अधिक व्यापारी बंधु को 31 दिसंबर तक जोड़ने का कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जायेगा। बिहार क़े पटना, गया, छपरा, आरा, भागलपुर में टे्निंग प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में कैट बिहार अध्यक्ष समेत उपाध्यक्ष रवि गुप्ता और डा रमेश गाँधी और कमल नोपानी भी मौजूद हुए.
कैट ने वर्मा जी को कैट बिहार ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया।
Meta सोशल मीडिया नेटवर्किंग का ग्लोबल स्तर पर सबसे बड़ी कम्पनी है जिसने सोशल मीडिया पर वाट्स अप, फेसबुक, इंस्टाग्राम व रिल्स के माध्यम से व्यापार को कैसे बढ़ाया जाए इसको सिखाया।
कैट चेयरमैन श्री राजेश गुप्ता जी ने Meta व कैट को धन्यवाद दिया और कहां कि इसके माध्यम से छोटे व मझोले व्यापारियों को भी व्यापार करने का सुनहरा मौका मिलेगा।