बिहार में मंत्री के बॉडीगार्ड की गुंडागर्दी, काफिला फंसा तो बस ड्राइवर को मारा थप्पड़; बवाल

क्राइम ब्रेकिंग

मधुबनी

मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल मुख्यालय के लोहिया चौक पर रविवार को क्षेत्रीय विधायक सह सूबे की परिवहन मंत्री शीला कुमारी मंडल का काफिला फंस गया। आरोप है कि एक खड़ी बस के चालक ने आगे निकलने के लिए जगह नहीं दी तो मंत्री के अंगरक्षक ने बस चालक को थप्पड़ जड़ दिया। इससे आक्रोशित बस चालक ने एनएच-57 पर बस लगाकर जाम कर दिया और हंगामा करने लगा। इसके कारण मंत्री का काफिला लगभग 20 मिनट तक जाम में लोहिया चौक पर फंसा रहा। एनएच-57 लगभग 20 मिनट तक जाम होने से आम लोगों को भी परेशानी हुई।

मंत्री के काफिले के साथ हंगामा की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित बस चालक को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। इसके बाद मंत्री का काफिला आगे निकला। जाम हटाने के बाद थानाध्यक्ष ने अस्थाई बस पड़ाव से दो लोगों को सत्यापन के लिए हिरासत में लिया है। वहीं, उक्त स्थान पर टेम्पो व अन्य छोटे वाहनों के ठहराव पर रोक लगाते हुए पुलिस ने लोहिया चौक पर लम्बी दूरी बस के टिकट काउंटर को हटा दिया है। अस्थाई रूप से लगने वाली दुकान को भी हटा दिया गया है। फुलपरास लोहिया चौक पर स्थाई बस पड़ाव नहीं रहने के कारण एनएच-57 लोहिया चौक पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके कारण वाहनों को लोहिया चौक से गुजरने में काफी परेशानी होती है। चालकों को हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।

थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी ने बताया कि मामले में दो लोगों को सत्यापन के लिए हिरासत में लिया गया है। सड़क से अतिक्रमण खाली कराया गया है। इस बाबत पूछने पर मंत्री के निजी सचिव धर्मेन्द्र कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस व प्रशासन अपना काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *