निशुल्क चिकित्सा शिविर मे 25 लोगों को मिला चिकित्सीय परामर्श

देश ब्रेकिंग

बेहतर खान पान स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक : डॉ अभिषेक
पटना

स्थानीय गोला रोड स्थित कार्तिक हेल्थ केयर सेन्टर में गुरुवार को मैक्स हॉस्पीटल दिल्ली के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां स्वास्थ्य जांच के अलावे अन्य चिकित्सीय सुविधा लोगों को उपलब्ध कराया गया। मौके पर मैक्स अस्पताल साकेत के गैस्टोलाजी चिकित्सक डॉ अभिषेक देव ,जेनरल फिजीसियन डॉ आर रौशन ने मरीजों का इलाज किया।

इस मौके पर डॉ अभिषेक देव ने कहा कि स्व्स्थ्य रहने के लिए बेहतर खान पान आवश्यक है। कम तेल व कम मसाले वाले भोजन के साथ प्राणायाम हमें लंबी आयु जीने का मंत्र देता है। वहीं डॉ आर रौशन ने कहा कि हेल्थ सेन्टर जहां सभी तरह की चिकित्सीय सुविधाएं एक जगह मौजूद हो तो मरीज के साथ-साथ चिकित्सक को भी राहत मिलता है। मौके पर कार्तिक हेल्थ केयर के व्यवस्थापक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस शिविर में स्वास्थ्य जांच के लिए 25 मरीजों ने अपना निबंधन कराया था जिनकी जांच हुई। उन्होंने बताया कि उनके यहां चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ, एक्स रे मशीन, पैथो लैव, इक्को, फिजियोथैरेपी के साथ-साथ 24 घंटे दवा दुकान खुला रहता है। इस मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव कमल नोपानी, प्रिस कुमार राजू, शीतल नायक, सौरभ सिंह, भाजपा नेता सुधीर शर्मा, रेड क्लीफ के मार्कटिंग प्रबंधक अमरेश कुमार, मैक्स साकेत के मार्केटिंग हेड बिहार झारखंड श्री साकेत सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *