पश्चिम चंपारण में लकड़ी काटने से रोका तो वन विभाग की टीम पर किया हमला, रेंजर समेत आधा दर्जन घायल

क्राइम ब्रेकिंग

पश्चिम चंपारण

वीटीआर के वन प्रमंडल दो के मदनपुर वनक्षेत्र के कक्ष संख्या एम-4 के जंगल में बुधवार को लकड़ी काट रहे लोगों को रोकने गए वनकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया है। हमले में आधा दर्जन वनकर्मी बुरी तरह घायल हो गए हैं। मामले में आधा दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

मदनपुर वनक्षेत्र के कांटी उपखंड के वनरक्षी गौरीशंकर दुबे ने बताया कि वाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन के समीप जंगल में घुसकर कुछ महिला व पुरुष पेड़ काटकर जलावन के लिए लकड़ी बना रहे थे। सूचना पर वनकर्मियों की टीम के साथ पहुंचा गया। पेड़ काटने से रोकने पर मौके पर मौजूद दर्जनों महिला-पुरुषों ने मौके पर मौजूद वनरक्षी, वनपाल व मदनपुर वनक्षेत्र के नवनियुक्त रेंजर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते लोगों ने कर्मियों पर हमला बोल दिया। वे लोग ईंट-पत्थर चलाने लगे। इसमें रेंजर समेत वनकर्मी घायल हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *