दरभंगा
होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे के द्वारा होली पर कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली से बिहार के दरभंगा, जयनगर और सीतामढ़ी के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलेगी.
आनंद विहार से जयनगर आने के लिए पकड़े यह ट्रेन
04060/04059 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस. गाड़ी संख्या 04060 आनंद विहार-जयनगर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 03, 07 एवं 10 मार्च, 2023 को दिल्ली के आनंद विहार से सुबह 10.30 बजे चल कर अगले दिन 15:15 बजे जयनगर पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 04059 जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 04, 08 एवं 11 मार्च, 2023 को बिहार के जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी स्टेशनों पर रूकेगी.
नई दिल्ली से दरभंगा आने के लिए पकड़ें ट्रेन
04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस. गाड़ी संख्या 04068 नई दिल्ली-दरभंगा आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 02, 06 एवं 09 मार्च, 2023 को नई दिल्ली से 19:25 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 04067 दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 03, 07 एवं 10 मार्च, 2023 को दरभंगा से 18:00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर रूकेगी.
धनबाद से आना है सीतामढ़ी तो लें यह ट्रेन
03317/03318 धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल. गाड़ी संख्या 03317 धनबाद-सीतामढ़ी एक्सप्रेस स्पेशल 09 मार्च, 2023 से 20 मार्च, 2023 तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार एवं गुरुवार को धनबाद से 18.20 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 03318 सीतामढ़ी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 10 मार्च, 2023 से 21 मार्च, 2023 तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को सीतामढ़ी से 09.30 बजे खुलकर उसी दिन 21.30 बजे धनबाद पहुंचेगी. यह स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में जनकपुर, कमतौल, दरभंगा, लहेरियासराय, बछवारा, बरौनी, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, बराकर स्टेशनों पर रूकेगी.