पटना
आज भी किसान कई जगह खेती के लिए पारंपरिक यंत्रों का प्रयोग कर रहे हैं। जिससे उनके काम करने में ज्यादा समय लग जाता है और मेहनत के अनुरुप उन्हें फल भी नहीं मिलता। ऐसे में किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों की जरुरत में पड़ती है। लेकिन पैसों की कमी के कारण खरीद नहीं पाते हैं ऐसे में बिहार सरकार किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी देती है। सामान्य तौर पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती हैं वहीं एससी-एसटी समुदाय के किसानों को 80 प्रतिशत तक का अनुदान मिल जाता है। इसके लिए राज्य सरकार हर साल आवेदन लेती है।
डॉक्यूमेंट्स
आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक डिटेल
स्व प्रमाणित पत्र
कृषि यंत्रों के बिल
पासपोर्ट साइज फोटो
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले कृषि यांत्रिकरण योजना के वेबसाइट https://https//dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाएं।
यहां रजिस्टेशन करने के बाद आपको यूजर आईडी मिलेगा।
अब यूजर आईडी के मदद से दोबारा लॉगिन कर लें।
यहां मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट कर दें।