शादी समारोह को लेकर सड़क किनारे नृत्य कर रही थीं महिलाएं, अनियंत्रित ट्रक ने कुचला, चार की मौत

छपरा
बिहार के छपरा जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई है। जिले के मशरक के दुमदुमा में अनियंत्रित ट्रक ने शुक्रवार की रात चार महिलाओं को कुचल दिया। चारों की मौत हो गई है। इसके अलावा चार जख्मी हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा तब हुआ जब महिलाएं शादी समारोह को लेकर सड़क किनारे नृत्य कर रही थीं। इसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना की सूचना मिलने के बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।