कौन होगा राज्यसभा चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार? सीएम नीतीश बोले; सबको मालूम हो जाएगा

पटना
राज्यसभा चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार कौन होगा? इसे लेकर अभी तक सस्पेंश बरकरार है। इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शुक्रवार को जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि सबको मालूम हो जाएगा। सीएम नीतीश ने इस संबंध में कुछ और नहीं कहा।
गौरतलब है कि जेडीयू की राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर चल रही अटकलों के बीच केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह गुरुवार की शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले। मुख्यमंत्री आवास में हुई इस मुलाकात के दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे। करीब एक घंटे तक तीनों नेताओं के बीच बातें हुईं।
बता दें कि कई दिनों से सोशल मीडिया पर आरसीपी सिंह की राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर अलग-अलग कयास लगाये जा रहे हैं। जेडीयू ने राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार का चयन करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत कर रखा है। फिलहाल जेडीयू और बीजेपी द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं दूसरी ओर आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।