एम सी ए विभाग द्वारा जी गेट के उपयोग पर वेबिनार का आयोजन।

पटना
कालेज आफ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइंस पटना में एमसीए विभाग द्वारा मंगलवार को जी गेट यानी जर्नल गेट तथा डेटाबेस के उपयोगिता पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। एम सी ए के समन्वयक डॉ विजय कुमार ने बताया वेबिनार में वक्ताओं ने कहा कि पारंपरिक रूप से अध्ययन को आधुनिक तकनीकी के आधार पर शोध तथा अध्ययन में जी गेट, डेटाबेस की उपयोगिता तथा लिटरेचर रिव्यू विकसित करने के लिए उसकी उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की गई । वेबिनार को प्रबंधक शोध एवं विकास इनफॉर्मेटिक्स लिमिटेड कोलकाता के श्री महेंद्र नाथ सरकार, प्रधानाचार्य प्रो तपन कुमार शान्डिल्य के अलावा संजीव कुमार, मनोज कुमार रणधीर कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।