उर्दू शिक्षक संध ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर उर्दू विभाग खोलने की मांग की

पटना
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय उर्दू शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आर. के. सिंह से मुलाकात कर विश्वविद्यालय में उर्दू विषय में स्नातकोत्तर विभाग खोलने मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को स्मारपत्र दे कर स्नातकोत्तर विभाग खोलने और शिक्षकों के लिए पद सृजित करने के लिए शिक्षा विभाग को अनुशंसा करने का आग्रह किया। संध ने कहा कि राज्य में उर्दू को द्वितीय राज्य भाष का दर्जा प्राप्त होने के वाबजूद पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में उर्दू स्नातकोत्तर विभाग का न होना अफसोसनाक है। ऎसे में उर्दू को नजरअंदाज किया जाने से न सिर्फ छात्रों, छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि सरकार की छवि भी खराब हो रही है । शिक्षकों के शिष्टमंडल ने कुलपति से इस दिशा में अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया । कुलपति प्रो आर. के. सिंह ने शिष्टमंडल की बातों को काफी गंभीरता से सुना और कुलसचिव को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसोसिएशन के सदस्यों ने कुलपति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि प्रो सिंह के कुशल नेतृत्व में शीघ्र ही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में उर्दू स्नातकोत्तर विभाग खुल जाएगा। शिष्टमंडल में प्रोफेसर फरजाना खातून, प्रो. शाइस्ता नूरी, डॉ. मोहम्मद अब्बास, डॉ. अकबर अली, डॉ. अबुबकर रिज़वी और डॉ तारिक़ फातमी शामिल थे।