लड़की वालों को फंसाने के लिए रचा अपहरण का नाटक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना
लड़की के घरवालों को फंसाने के लिये बॉबी नाम के युवक ने अपने ही अपहरण का नाटक रच दिया। गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने उसे बीते शनिवार की देर रात दानापुर स्टेशन स्थित ऑटो स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद बॉबी ने पुलिस को बताया कि उसने लड़की के घरवालों को फंसाने और उन्हें जेल भेजवाने के मकसद से खुद के अपहरण का नाटक रचा था।
वह दिल्ली भागने की फिराक में था। इस मामले में पुलिस ने बॉबी, उसके पिता, मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। बॉबी के घरवालों पर छेड़खानी, मारपीट, बवाल व तोड़फोड़ करने का आरोप है, जबकि उसे इस हंगामे की साजिश रचने का आरोपित पुलिस मान रही है।
गर्दनीबाग थानेदार रंजीत कुमार रजक ने बताया कि जिस नंबर से बॉबी ने पिता को आखिरी बार कॉल कर कुछ लोगों के पीछा करने की बात कही थी, उसे बंद कर दिया था और नया नंबर ले लिया। फिर पुलिस ने बॉबी के दोस्त के जरिये उसे कॉल करवाया। उसका लोकेशन दानापुर स्टेशन के समीप मिलते ही पुलिस उसके दोस्त के साथ वहां पहुंच गयी। फिर बॉबी को अपनी गिरफ्त में ले लिया।