हाईकोर्ट के पूर्व जज के घर को चोरों बनाया निशाना, पुलिस को दी कड़ी चुनौती

मुंगेर
बिहार के मुंगेर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। यही वजह है कि अपराधियों को सजा सुनाने वाल जज को भी चोर नहीं बख्शते हैं। मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित शादीपुर स्थित पटना हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस आमिर दास के घर में चोरी की वारदात सामने आई है। मंगलवार की देर रात को चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान चोरों ने पूर्व जज के घर से लाखों रुपए का सामान चुरा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गई है। मामले की छानबीन को लेकर घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है। डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्व जज के एक पुत्र न्यायालय में पेशकार हैं और दूसरे पुत्र न्यायालय में अधिवक्ता हैं।



