बच्चों की मेहनत तथा निदेशक श्री गणेश प्रसाद राय के कुशल नेतृत्व में नित्य नये कृतिमान बनाता सन साईन स्कूल ढरहा

रोसड़ा
नित्य नये कृतिमान बनाता सन साईन स्कूल ढरहा ग्रामीण परिवेश में स्थापित सन साईन स्कूल ढरहा शिक्षकों के अनुभव औऱ समर्पण , बच्चों की मेहनत तथा निदेशक श्री गणेश प्रसाद राय के कुशल नेतृत्व में नित्य नये आयाम स्थापित कर रहा है l विगत चार वर्षों के माध्यमिक परीक्षाफल के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि इस विश्वव्यापी महामारी में भी बच्चों के पढ़ाई पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है l
शत प्रतिशत बच्चों की सफलता के साथ साथ बच्चों में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने की होड़ लगी हुई रहती है l 2019 में जहाँ 81 से 100 अंक के बीच 27 प्रतिशत बच्चों की संख्या रही तो इस वर्ष 42 प्रतिशत बच्चों में अपनी उपस्थिति दर्ज करी l इसी प्रकार 59% से नीचे की बच्चों की संख्या जहाँ 2019 में 12 % थीं इसबार घटकर 10% पर आ गयी है l श्री डेवलपमेंट फाउंडेशन ढरहा के अध्यक्ष श्री अजय कुमार राय के द्वारा स्कूल के शैक्षणिक स्तर को आगे बढ़ाने के लिए निदेशक श्री गणेश प्रसाद राय के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा उनसे अपेक्षा की गयी कि आगे भविष्य में भी इसी तरह विद्यालय के बच्चों के द्वारा नये नये कृतिमान स्थापित की जायेगी l