नवादा: दादा के साथ बाजार से लौट रही किशोरी से गैंगरेप, वीडियो बना वायरल करने की धमकी दी

नवादा
बिहार के नवादा जिले में एक किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है। यह शर्मनाक घटना गोविन्दपुर की है। दरिंदों ने इसका अपनी करतूत का वीडियो भी बना डाला और पीड़िता को धमकी दी कि यदि इस घटना का जिक्र उसने किसी से किया तो वीडियो को वायरल कर देंगे। जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो उसने 6 आरोपियों गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने दादा के साथा बाजार से घर लौट रही थी। इस बीच किशोरी कुछ आगे निकल गई। तभी कुछ युवकों की नजर किशोरी पर पड़ी और वो उसे जबरन उठा ले गए और नदी किनारे ले जाकर उसके साथ सामूहिक गैंगेरप किया। इस पूरी शर्मनाक घटना को उन्होंने वीडियो भी बना डाला और पीड़िता को धमकी दी कि इसका जिक्र किसी से ना करे।
अपने साथ हुए इस शर्मनाक घटना को पीड़िता ने परिजनों को बताया। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ करने में जुट गई।