पटना में शेयर ट्रेडिंग का काम करने वाले युवक की गोली लगी लाश मिली, मौके से कट्टा और सुसाइड नोट बरामद

पटना
पटना में शेयर ट्रेडिंग का काम करने वाले युवक की लाश मिली है। युवक के सीने में गोली लगी थी। बुद्धा कॉलोनी थानांतर्गत सुमति पैलेस स्थित ऑफिस में कुर्सी पर युवक का शव बरामद किया गया है।
रविवार की घटना बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मौके से एक कट्टा और सुसाइड नोट बरामद किया गया है।
प्रथम दृष्टया आत्महत्या करने की बात आ सामने आ रही है। मृतक का नाम बसंत है और वह मूल रूप से छपरा का निवासी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुट गई है।