पलवीराज कंस्ट्रक्शन प्रा.लि के एमडी संजीव श्रीवास्तव ने दी होली की बधाई, कहा- होली प्रेम का त्योहार है

पटना
पलवीराज कंस्ट्रक्शन प्रा.लि के एमडी संजीव श्रीवास्तव ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार रंगों का उत्सव है। होली से हमे ये संदेश मिलता है कि जीवन में कई रंग हैं जो कभी हल्के तो कभी गहरे होते रहते हैें। इसलिए होली प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि दो साल बाद इस तरह से होली मनाने का मौका मिला है, इसलिए सारे गिले शकवे भूलकर सभी को प्रेम का रंग लगाएं। इस होली प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हुए सबका ख्याल रखें।