राज्यसभा चुनाव: मीसा भारती और डॉ फैयाज अहमद ने दाखिल किया नामांकन, लालू यादव से लेकर तेजस्वी यादव रहे मौजूद

पटना
राज्यसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रत्याशी मीसा भारती और डॉ फैयाज अहमद ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद और तेजप्रताप यादव मौजूद रहे। राजद ने मीसा भारती और फैयाज अहमद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। मीसा भारती वर्तमान में भी राज्यसभा सदस्य हैं। उनकी सीट खाली हो रही है। लेकिन, एक बार फिर पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं डॉ. फैयाज अहमद बिस्फी से दो बार विधायक रहे हैं। पार्टी के दोनों उम्मीदवार काफी पढ़े-लिखे हैं। मीसा भारती एमबीबीएस हैं तो फैयाज अहमद के पास पीएचडी की डिग्री है।