रेलवे भर्तीः ट्रेनों की आगजनी पर बोले रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, रेलवे आपकी संपत्ति, इसे सुरक्षित रखिए

नई दिल्ली
एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगाने और छात्रों के हंगामे और आगजनी की घटनाओं के बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा से संबंधित कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार और रेलवे बोर्ड इस मुद्दे पर काफी सावधानी से काम कर रहा है। आगजनी की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि ये रेलवे की संपत्ति लोगों की ही संपत्ति है तो उसे सुरक्षित कीजिए।



गौरतलब है कि बिहार में रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा परिणाम में कथित धांधली के विरोध में आज तीसरे दिन भी अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। डीडीयू रेल मंडल के गया जंक्शन पर बुधवार को गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान छात्रों ने गया जंक्शन के करीमगंज यार्ड में खड़ी एमटी कोच में आग लगा दी। आग की चपेट में आने से एक कोच जलकर राख हो गया।

