गोला रोड में खुला रेडक्लेफ का 51वां बांच

पटना/
27 मार्च 2022। देश की प्रतिष्ठित पैथौ जांच कंपनी रेड क्लेफ का 51 वां ब्रांच पूर्वी गोला रोड के शुभम मैरेज हॉल के पास खुला। रेड क्लेफ की नयी शाखा का शुभारंभ दानापुर नगर परिषद के वार्ड 21 की पार्षद रश्मि शर्मा के प्रतिनिधि कुणाल शर्मा ने किया। संस्थान के व्यवस्थापक अशोक वर्मा सोनार ने कहा कि उनके उचित किमत पर सभी तरह की जांच पारदर्शी तरीके से किया जाता है। इसके अलावे घर नूमना संग्रह की भी व्यवस्था है जो कि निश्चित दूरी तक बिल्कुल फ़्री है। इस मौके पर समाजसेवी टी .आर. गांधी, डॉ. रमेश गांधी, मनोज कुमार निराला,रेड क्लिफ बिहार झारखंड अमित कुमार , ज्ञान प्रकाश, अमलेश कुमार, सौरभ सिंह, बम बम जी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।