पटना:AMUOBA ने प्रदेश कार्यालय में किया ध्वजारोहण,शहीदों को किया गया याद

पटना:
देशभर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी और गैर सरकारी संस्थानो में झंडोत्तोलन कर कई कार्यक्रमोे का आयोजन किया गया।झंडोत्तोलन के मौके पर शहीदों के बलिदान को याद किया गया और भारत के गणतंत्र के इतिहास को दोहराया गया।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड ब्यॉज ऐसोसिएशन, AMUOBA बिहार ईकाई की ओर से भी पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया।गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष नदीम सिराज ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इस मौके पर देश के लिए अपने प्राणों की आहूती देने वाले वीर सपूतों को नमन कर उन्हें श्रर्दांजलि भी दी गई।अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड ब्यॉज ऐसोसिएशन, AMUOBA बिहार ईकाई के सचिव ज़िया उल होदा,कोषाध्यक्ष सज्जाद,संयुक्त सचिव माजिद और पूर्व सचिव डॉ अरशद हक़ भी झंडोत्तोलन के मौके पर मौजूद रहे।पूरे कार्यक्रम के दौरान ऐसोसिएशन के सदस्यों समेत बड़ी संख्या में समाज के बुद्दजीवियों ने भी हिस्सा लिया।