पटना:खानक़ाह मोनमियां की पहल पर सामाजिक संस्था’ सिलसिला’ द्वारा 26 जनवरी से एम्बुलेंस सेवा की शुरूआत

खानक़ाह मोनमियां की पहल पर सामाजिक संस्था’ सिलसिला’ द्वारा 26 जनवरी से एम्बुलेंस सेवा की होगी शुरूआत
पटना:
ख़ानक़ाह मोनमियां मितन घाट पटना के तत्वावधान में संचालित स्वयंसेवी संस्था ‘सिलसिला’ ने समाजिक दायित्वों के निर्वहन के उद्देश्य से एंबुलेंस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।
सिलसिला के महासचिव डॉ मसुदुरहमान ने बताया कि एंबुलेंस सेवा की विधिवत शुरुआत आगामी 26 जनवरी को सुबह 11:30 बजे ‘ सिलसिला’ के संरक्षक मौलाना सैयद शाह शमीम मोनामी करेंगे। डॉ. रहमान ने बताया कि इस काम के लिए फिलहाल एक एंबुलेंस की ख़रीदारी की जा चुकी है तथा भविष्य में इस सेवा के विस्तार की योजना है।