लालू यादव आज आएंगे पटना, आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होंगे शामिल

पटना
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव मंगलवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंच रहे हैं। आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लालू पटना आ रहे हैं। 10 फरवरी को राजधानी पटना में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है।
वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 फरवरी को होने वाली आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद राज्य में बेरोजगारी यात्रा पर निकलेंगे। बैठक की तैयारी अंतिम चरण में है। तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने नौकरी देने का जो वादा किया, उसे पूरा नहीं किया। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। सच की जानकारी देने के लिए वह जिलों की यात्रा करेंगे। कार्यकारिणी की बैठक के बाद इसकी तारीख तय की जाएगी।
बैठक होटल मौर्या के अशोका हॉल में होगी, जिसका नामकरण समाजवादी नेता जगदेव बाबू के नाम पर अमर शहीद जगदेव प्रसाद सभागार किया गया है। बैठक में देश के लगभग 250 प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, तेजस्वी प्रसाद यादव सहित 26 प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।