पटना:फुलवारी थाने में विजिटर हॉल का हुआ उदघाटन,लोगों को होगी सुविधा

पटना:
फुलवारीशरीफ थाना परिसर में आगंतुक कक्ष का उदघाटन वारिष्ठ पत्रकार मसूद जामी के कर कमलों से किया गया ।इस मौके पर नगरपरिषद के नगरसभापति मो. आफताब आलम , थानेदार रफीकुररहमान , पप्पूचांद , सैयद एखालक अहदम कादरी ,सैयद सुजा उदीन , मो. शबानखान , मो. नौशाद आलम ,मो. खालिद समेत वार्ड पार्षद और गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस मौके पर मसूद जामी ने आगंतुक कक्ष के निर्माण में सहायता करने वाले लोगों का धन्यवाद किया । नगरसभापति मो.आफताब आलम ने कहा कि आगंतुक कक्ष बन जाने से लोगें को सुविधा मिली है। उन्होने थानेदार रफीकुर रहमान को मुबारक बाद पेश करते हुए कहा कि पब्लिक और पुलिस के बीच सौहार्दपूण काम करेगा ।
थानेदार रफीकुर रहमान ने कहा कि आगंतुक कक्ष बनने से थाने में आने वाले लोगों के लिए बैठने की जगह मिली है। फुलवारी थाना बहुत ही व्यस्त थानों में एक है। हर समय लोगों की थाने में भीड रहती है।इस भीड़ को सुविधा देने में यह आगंतुक कक्ष मददगार साबित होगा।