पटना में महिला प्रिंसिपल को ऑफिस के कमरे में बंद कर तीन टीचरों ने बुरी तरह पीटा

पटना
बिक्रम प्रखंड के निसरपुरा गांव स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब देर से आने और बार-बार अनुपस्थित रहने का विरोध करने पर तीन शिक्षिकाओं ने मिलकर प्रधानाध्यापिका को कार्यालय कक्ष में बंधक बनाकर पिटाई कर दी।
शिक्षिकाओं के इस व्यवहार को देखते हुए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने तीनों को निलंबित कर दिया। साथ ही बीडीओ से पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर तलब की है। प्रधानाध्यापिका की ओर से स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। पुलिस की छानबीन कर रही है।
प्रधानाध्यापिका शारदा कुमारी ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि शनिवार की सुबह करीब नौ बजे विद्यालय की शिक्षिका रानी कुमारी, ऋतुराज और रूपा रानी गौड़ ने कार्यालय में घुसकर दरवाजा बंद कर दिया। फिर उसके बाद पिटाई शुरू कर दी। रानी कुमारी ने बैग फाड़ दिया। बीडीओ को लिखा आवेदन चुरा लिया। बैग में रखे एक हजार रुपये भी ले लिए। सबने गालियां दीं। विद्यालय समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार, ग्रामीण व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मिलकर किसी तरह उन्हें कार्यालय से बाहर निकाला।
