पटना में बेखौफ अपराधी, वार्ड पार्षद को घर पर बंधक बनाकर 25 लाख की लूट

पटना
पटना में अपराध का आतंक जारी है। ताजा मामला पटना के फतुहा थाना इलाके का है, जहां बदमाशों ने एक वार्ड पार्षद और उनके बच्चों को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये कैश और 15 लाख के जेवरात लूट लिए। वारदात को अंजाम देते ही आरोपी तेजी के साथ फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित वार्ड पार्षद ने पुलिस को इस मामले में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला पटना के फतुहा थाना इलाके के गोविंदपुर बाजार का है। जहां हथियारबंद बदमाशों ने वार्ड पार्षद और उनके दो बच्चों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। अपराधी पार्षद के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गए। पुलिस सीसीटीवी की मदद से ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
रात एक बजे की है वारदात
बदमाश रात करीब एक बजे घर के गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और घर में घुसते ही पिस्टल की नोक पर सभी को बंधक बना लिया। जिसके बाद बदमाशों ने 10 लाख रुपये कैश और 15 लाख रुपयों के जेवर लूट लिए। बदमाशों ने इस दौरान सभी को जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।