पटना में घर से स्कूल के लिए निकली 8वीं की 2 छात्राएं गायब, भाई के मोबाइल पर आया फोन, कहा- भैया हमें बचा लो

पटना
स्कूल गयीं आठवीं कक्षा की दो छात्राएं रहस्यमय तरीके से लापता हो गयीं। यह वाकया राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र का है। परिजन उस वक्त परेशान हो गये जब गायब छात्राओं में एक के भाई के पास अज्ञात नंबर से कॉल आयी। उसमें एक छात्रा ने कहा-भैया बचा लो..। इतना कहने के बाद कॉल कट गई। इसके बाद परिजनों ने गांधी मैदान थाने में शिकायत दी।
परिजनों ने बताया कि तीन बजकर 20 मिनट पर हर रोज स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद दोनों बच्चियां साढ़े तीन बजे तक घर आ जाती थीं। जब गुरुवार को काफी देर तक दोनों घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी बीच दोनों बच्चियों में एक के भाई के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन उठाने पर सिर्फ इतनी आवाज ही सुनायी दी-भैया बचा लो…। इसके बाद कॉल खुद ही कट गई। इसके बाद परिजन परेशान हो गए।
