इलेक्ट्रिक स्कूटी, साइकिल, सोलरयुक्त ई रिक्शा लेना है तो आशीर्वाद ग्रीन एनर्जी आइये, 11 फरवरी को मंत्री करेंगे उद्घाटन

पटना
दिन प्रतिदिन बढ़ते पेट्रोल की कीमत से चाहते हैं छुटकारा तो आप इलेक्ट्रिक स्कूटी ले सकते हैं। साथ ही आप इलेक्ट्रिक साइकिल और इ-रिक्शा भी ले सकते हैं। जी हां, पटना के कंकड़बाग में एक्सिस बैंक के पास मां जागेश्वरी टावर में आशीर्वाद ग्रीन एजेंसी का उद्घाटन 11 फरवरी को होने जा रहा है। शोरूम के प्रोप्राइटर व समाजसेवी प्रिंस कुमार उर्फ राजू ने बताया कि इस शोरूम का उद्घाटन बिहार राज्य सरकार के मंत्री नीतिन नवीन करेंगे। उद्घाटन समारोह 11 फरवरी को दोपहर 1 बजे होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा पाने का केवल एक ही रास्ता है कि अब लोग इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी कड़ी में पटना के कंकड़बाग में एक शो रूम खोला जा रहा है।