मुठभेड़ः लखीसराय में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया, आधूनिक हथियार बरामद

लखीसराय
बड़ी खबर बिहार के लखीसराय से है जहां सुरक्षा बलों और नक्सिलों के बीच मुठभेड़ की खबर है। जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने दो नक्सलियों को ढेड़ कर दिया है। उनके पास से अत्याधूनिक हथियार मिलने की सूचना है। लखीसराय एसपी सुशील कुमार खुद ऑपरेशन में शामिल हैं।
पुलिस-नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ लखीसराय के घोघीकोरासी इलाके में हुई है। एएसपी ऑपरेशन मोतीलाल ने पुष्टि की है। हथियार के अलावे कई अन्य सामग्री और बरामद की गयी है। मारे गये नक्सलियों की पहचान की जा रही है।