Corona update: कोरोना संक्रमित पहला बच्चा SKMCH में भर्ती, मुजफ्फरपुर में अबतक 20 बच्चों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर
कोरोना संक्रमित पहला बच्चा शुक्रवार को एसकेएसमीएच के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया। उसकी उम्र नौ वर्ष बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत ठीक है। ऑक्सीजन लगाने की जरूरत नहीं है। जिले में अबतक 20 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट है। पूरे बिहार में 10 प्रतिशत बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
एसकेएमसीएच के कोरोना वार्ड में अभी सात मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें दो मरीजों को ऑक्सीजन लगाया गया है। एसकेएमसीएच के अलावा बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में बने कोविड सेंटर में भी एक मरीज को भर्ती किया गया। इस कोविड सेंटर में अब दो मरीज हो गए हैं, जिनका इलाज किया जा रह है।
शुक्रवार को जिले की पॉजिटिविटी रेट 0.4 प्रतिशत रही। जिले में पांच डॉक्टर समेत 87 लोग पॉजिटिव मिले। इनमें सदर अस्पताल में 47 व एसकेएमसीएच में 40 पॉजिटिव पाए गए। एक्टिव केस की संख्या अब 1892 हो गई है। मकर संक्रांति होने की वजह से शुक्रवार को जिले के जांच केंद्रों पर कम लोग आए। सदर अस्पताल में 135 लोगों की एंटीजन जांच हुई। एसकेएमसीएच में 107 लोगों की एंटीजन जांच की गई।