कैट बिहार ने संगठन की मजबूती के लिए 20 मार्च से रक्सौल का दौरा – अशोक

पटना
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार ने अपने संगठन को मजबूत करने व छोटे व मझोले व्यापारियों को जोड़ने के लिए 20 मार्च से रक्सौल से दौरा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। आज कैट के वरिष्ठ पदाधिकारीगण जिसमें संरक्षक श्री टी आर गांधी, चेयरमैन कमल नोपानी, अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार बादल व वैशाली जिला अध्यक्ष मनोज कुमार निराला ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया। सबसे पहले जिलों का दौरा होंगा और उसके बाद प्रखंड स्तर पर होंगा। रक्सौल के श्री महेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी स्तर के व्यापारी मौजूद रहेंगे।