कैट बिहार अध्यक्ष अशोक वर्मा ने आज मुंगेर चैम्बर अध्यक्ष से जीएसटी बिल पर बात किया

छोटे व्यापारिओं द्वारा करपालना का बोझ उठाना होगा कठिन तथा व्यय बहुल, एवं इसका सीधा असर ग्राहक के पाकेट पर पड़ेगा
पटना
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा मुंगेर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कांत अग्रवाल जी से मुंगेर जा कर मिले एवं खाद्यान्न व्यापारीओं से मिले और सरकार द्वारा ननब्रांडेड खाद्यान्न इत्यादी पर 5 % जीएसटी के अध्यादेश के सिलसिले मे विचार विमर्श किया ।सरकार के इस निर्णय के प्रति व्यापारीओं में काफी रोष देखा गया । व्यापारीओं का कहना था करपालना का आर्थिक बोझ उठाना छोटे व्यापारीओं के लिए असंभव है, बड़े कॉरपोरेट ब्रांड इसका फायदा उठायेगें एवं देश में खाद्यान्न महंगे होगें जिसका सभी उपभोक्ताओं पर पडेंगा, इसलिए पुरे देश का व्यापारिवर्ग एवं कैट इसका विरोध करता है।
कैट प्रदेश अध्यक्ष के मुंगेर पहुंचने पर एआईजेजीएफ मुंगेर के पदाधिकारी श्री प्रदीप वर्मा ने मुंगेर चैम्बर अध्यक्ष से बातचीत करायी और उन्होंने भी कैट के प्रयास को सराहा एवं खाद्यान्न पर से जीएसटी हटाने की मुहीम में शामिल होने का आग्रह किया ।
श्री वर्मा ने उपभोक्ताओं को चेताया कि सरकार के इस कदम से सीधा असर उनके पाकेट पर पड़ने वाला है एवं छोटे व्यापारिओं का व्यापार में टिके रह पाना मुश्किल है ।