जरूरतमंदों के बीच ट्रस्ट द्वारा कंबल वितरण किया गया

पटना
आशीर्वाद सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा लगातार ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को कंबल एवम अलाव वितरण किया जा रहा है । उसी क्रम में आज भीडा क्टर जाकिर हुसैन हाई स्कूल सुल्तानगंज के प्रांगण में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री सुजय सौरभ जी की अध्यक्षता में जरूरतमंदों के बीच ट्रस्ट द्वारा कंबल, विटामिन – सी की गोली , सेनेटाइजर का वितरण किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संयोजक प्रिंस कुमार राजू , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मुकेश नंदन , उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा , सचिव दीपक बरनवाल, बसी अख़्तर , डाक्टर अजय प्रकाश, अमित कुमार, उमानाथ पलटू जी , प्रिंसिपल मो. नकी इमाम वारसी, गुलाब सरवर उपस्थित रहे।