आज घोषित होगा बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट: BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर

पटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के परिणाम आज, दिन गुरुवार, 31 मार्च को दोपहर 03:00 बजे जारी किया किया जाएगा। इसी के साथ ही रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर करीब 16 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार कल खत्म हो जाएगा। पहले बोर्ड ने कहा था कि 10वीं का रिजल्ट दोपहर एक बजे जारी किया जाएगा, लेकिन अब समय में बदलाव किया गया है। रिजल्ट का लिंक कुछ ही देर में एक्टिव किया होगा जिसे छात्रों की सुविधा के लिए यहां पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा कल दिनांक – 31-03-2022 को दोपहर बाद मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 का परीक्षाफल जारी किया जाएगा। इस मौके पर शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे। रिजल्ट शिक्षा विभाग के सभागार में, विकास भवन पटना में जारी किया जाएगा।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जल्द जारी किए जाने की संभावना को देखते हुए सोमवार से लगातार छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर रिजल्ट जारी होने का इंतजार करते रहे। रिपोर्ट्स के अनुसार, आज मंगलवार को बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की डेट व समय का ऐलान किया जा सकता है। साही बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 30 मार्च 2022 को जारी किया जा सकता है।
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग 17 मार्च 2022 तक पूरी कर ली गई थी। लेकिन मोतिहारी जिले के कुछ परीक्षा केंद्रों में पेपर लीक होने के चलते 24 मार्च को एक विषय की दोबारा परीक्षा कराई गई थी। दोबारा हुई परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग 26 मार्च को पूरी होनी थी। इस प्रकार से अब देखा जाए तो एक-दो दिन का समय टॉपर्स के वेरीफिकेशन और उनके इंटरव्यू में लगता है। यानी 28 मार्च तक रिजल्ट से जुड़ी सभी तैयारी पूरी हो चुकी होंगी तो अब कल तक बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर जारी किया जा सकता है।