आशीर्वाद सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा ठंड से बचाव के लिए लगातार जरूरतमंदों को कंबल एवम अलाव वितरण किया जा रहा है ।

पटना
आशीर्वाद सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा ठंड से बचाव के लिए लगातार जरूरतमंदों को कंबल एवम अलाव वितरण किया जा रहा है ।
उसी क्रम में आज भी कृष्णा नगर किदवईपुरी (कृष्णा पार्क) में दिनेश दास तांती जी की अध्यक्षता में जरूरतमंदों के बीच ट्रस्ट द्वारा कंबल एवम अलाव का वितरण किया गया।
ट्रस्ट के संयोजक प्रिंस कुमार राजू ने कहा कि ठंड के बढ़ने के कारण आम जनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है इसलिए जरूरतमंदों के बीच अलाव एवम कंबल बांटा जा रहा है ।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव दीपक बरनवाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मुकेश नंदन ,उपाध्यक्ष सुजय सौरभ, संगठन सचिव संजय बरनवाल, डाक्टर अजय प्रकाश,उमानाथ पलटू जी , शिव प्रकाश , श्रीमती पूनम बरनवाल , रवि विनाशक , गौरव अग्रवाल उपस्थित रहे ।