फर्जी सर्टिफिकेट पर ग्रामीण डाकसेवक बहाली रैकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, किया चौंकाने वाला खुलासा

क्राइम ब्रेकिंग

मुजफ्फरपुर

फर्जी सर्टिफिकेट पर ग्रामीण डाकसेवक बहाली का रैकेट चलाने वाले मास्टरमाइंड संतोष सिंह को पुलिस टीम ने मंगलवार की रात छपरा से गिरफ्तार किया। उसे नगर थाने के दारोगा रामनाथ प्रसाद ने छपरा के खैरा थाना के गोविंदपुर स्थित आवास से पकड़ा। पुलिस ने मामले में गिरफ्तार सभी 12 आरोपितों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

संतोष ने स्वीकार किया है कि उसने छपरा बाजार में अलग-अलग तीन साइबर कैफे से फर्जी सर्टिफिकेट जेनरेट किया। झारखंड बोर्ड के लोगो के साथ मार्क्सशीट, प्रवेश पत्र आदि कागजात पटना के एक प्रेस में छपवाया, जिस पर कंप्यूटर से प्रिंट करके फर्जी सर्टिफिकेट बनाया। संतोष के मोबाइल में दो दर्जन से अधिक उम्मीदवारों को फर्जी सर्टिफिकेट भेजे जाने के साक्ष्य मिले हैं। तीन लाख रुपये के लेन-देन आदि को लेकर सभी उम्मीदवारों से हुई चैटिंग के सबूत भी उसके मोबाइल में मिले हैं।

बैंक खातों का ब्योरा खंगाल रही पुलिस :
मुजफ्फरपुर रेल डाक अधीक्षक कार्यालय में गिरफ्तार हुए सभी 11 अभ्यर्थियों ने संतोष सिंह से ही फर्जी सर्टिफिकेट लिये थे। संतोष सिंह ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि डाक विभाग से सत्यापन होने पर झारखंड शिक्षा बोर्ड से सभी उम्मीदवारों का सत्यापन करा देगा। इसके बाद तीन लाख रुपये की 50 प्रतिशत राशि संतोष सिंह लेगा। रुपये का लेनदेन जिन बैंक खातों में हुआ, उसका ब्योरा भी पुलिस खंगाल रही है। दो खातों में संतोष सिंह ने उम्मीदवारों से रुपये लिए थे। कई उम्मीदवारों ने यूपीआई के माध्यम से पेमेंट किया था। संतोष से पूछताछ के बाद अब पुलिस पटना में उस प्रेस के संबंध में छानबीन कर रही है, जहां से सर्टिफिकेट की प्रति छपाई गई थी। संतोष सिंह की गिरफ्तारी के बाद उससे नगर डीएसपी राघव दयाल से लेकर एसएसपी तक ने पूछताछ की है, जिसमें कई तथ्य सामने आए हैं। नगर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मास्टरमाइंड संतोष के साथ बहाली का प्रयास कर रहे सभी 11 उम्मीदवारों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

छपरा में साइबर कैफे मिला बंद : 
रैकेट का खुलासा होने के बाद पुलिस छपरा में दो साइबर कैफे में छापेमारी के लिए पहुंची। हालांकि दोनों कैफे बंद मिले। स्थानीय थाना से संपर्क कर नगर थाने के दारोगा रामनाथ प्रसाद ने दोनों साइबर कैफे संचालक को हिरासत में लेने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *