पटना
पटना में सोमवार को दोपहर में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। घने बादलों की वजह से दिन में ही शहर के ऊपर अंधेरा छा गया। तेज बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए उत्तर और पूर्वी बिहार के कई इलाकों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक राज्य में आंधी-बारिश और बिजली की आशंका बनी रहेगी। सोमवार को पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और मधेपुरा जिले में भारी बारिश की आशंका है। वहीं, सोमवार दोपहर मौसम विभाग ने तात्कालिक पूर्वानुमान जारी कर सारण में रेड, वैशाली में ऑरेंज और समस्तीपुर में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के कुछ इलाकों में शाम तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
पटना में बदला मौसम का मिजाज
राजधानी पटना में सुबह से बादलों की आवाजाही लगी रही। दोपहर होते-होते हवाओं की गति तेज हो गई और आसमान से पानी बरसने लगा। तेज बारिश होने से राजधानी का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। सड़कों पर पानी बहने लगा, नालियां ओवरफ्लो हो गईं। इससे स्थानीय लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
किसानों के चेहरे पर मायूसी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार के उत्तर और पूर्वी जिलों में 24 घंटे तक तेज बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। मंगलवार को भी उत्तर बिहार में मौसम खराब रहेगा। इसके बाद बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होगा और मौसम साफ होने का अनुमान है। बेमौसम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। बारिश और आंधी की वजह से कई जिलों के किसानों की रबी एवं फलों की फसलें खराब हो गई हैं। उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।